केन्स। स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को शृंखला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 रन से हराकर शृंखला 3-0 से जीत ली। इसी के साथ स्मिथ ने अपने कप्तान आरोन फिंच को शतक के साथ विजयी विदाई भी दी। यह फिंच का आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। उन्होंने इस फार्मेट से संन्यास ले लिया है। स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो विकेट 16 रन पर गंवा दिये। फिंच ने अपनी आखिरी पारी में सिर्फ पांच रन बनाए। इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया। लाबुशेन 78 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो चौके जड़े। स्मिथ ने इसके बाद एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 203 के स्कोर पर स्मिथ को सैंटनर ने बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने 131 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए। कैरी ने तीन चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में कैमरन ग्रीन की 25 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 267 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत तो अच्छी हुई। फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एलेन 35 और कॉन्वे 21 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियम्सन ने 27 रन बनाए। निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 47, जेम्स नीशाम ने 36 और मिशेल सैंटनर ने 30 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह 242 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। कैमरन ग्रीन और सीन एबट को दो-दो विकेट मिले।