क्राइस्टचर्च। ऑस्ट्रिलिया में इस महीने शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। इसके ऑलराउंडर डेरिल मिशेल अभ्यास सत्र के दौरान दाहिना हाथ चोटिल कर बैठे। इसके कारण उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू त्रिकोणीय शृंखला से बाहर कर दिया गया है। उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है।
मिशेल को शुक्रवार को नेट पर प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए थे। मिशेल की अंगुली की एक्स-रे रिपोर्ट देखने के बाद न्यूजीलैंड टीम के फिजियो थियो केपाकोलाकिस ने कहा कि उन्हें ठीक होने में अभी कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। इस बीच टीम के मुख्य कोच ग्रे स्टीड ने कहा कि हमारे पास अभी समय है और हम मिशेल की चोट ठीक होने का इंतजार करेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम 15 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। उसके पास अपनी टीम में बदलाव करने के लिए नौ अक्तूबर तक का ही समय है। इसके बाद किसी तरह के बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अनुमति लेनी होगी। स्टीड ने कहा कि डेरिल विश्व कप में हमारे अभियान का अहम हिस्सा हैं और मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में हम उनकी ऑलराउंड क्षमता का लाभ नहीं उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व कप में हमारा पहला मैच दो सप्ताह बाद होना है। इस दौरान हम डेरिल की चोट पर लगातार निगाह बनाए रखेंगे। हमारी कोशिश होगी कि वह विश्व कप में अपने अनुभव का लाभ टीम को दे सकें। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अभी डेरिल का विकल्प घोषित नहीं किया है।