मुंबई। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी के शानदार प्रदर्शन पर पानी फिरते-फिरते रह गया। भारत ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ यहां सीरीज का पहले मैच में मंगलवार को सिर्फ दो रन से जीत दिला। मावी ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। मावी के अलावा हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए। भारत के 162 रन के स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने 160 रन बनाए। भारत की जीत में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई अविजित अर्धशतकीय साझेदारी का भी अहम योगदान रहा।

19वां ओवर एक बारगी फिर भारी पड़ता दिख रहा था। इस ओवर में हर्षल पटेल ने 16 रन लुटा दिए। अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई। पहली गेंद वाइड थी। अब छह गेंदों पर 12 रन बनाने थे। पहली गेंद पर एक रन बना। दूसरी गेंद करुणारत्ने ने वाइड समझ कर छोड़ दी। तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर रन नहीं बना। हालांकि गेंद वाइड थी, लेकिन करुणारत्ने गेंद के करीब पहुंच गए थे। पांचवीं गेंद पर करुणारत्ने ने मिडविकेट पर खेलकर दो रन लेना चाहा, लेकिन इस प्रयास में कासुन रजिथा रन आउट हो गए। अब एक गेंद पर चार रन बनाने थे। अंतिम गेंद पर एक ही रन बना और भारत ने दो रन से मैच जीत लिया।
भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कप्तान हार्दिक पांड्या ने की। इस ओवर में महज एक रन के स्कोर पर उन्हें पहला विकेट भी मिल जाता, लेकिन मिडऑफ पर संजू सैमसन कुसल मेंडिस का कैच नहीं पकड़ सके। हालांकि दूसरा ओवर लेकर आए पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम मावी ने अपने पहले ओवर में दो चौके खाने के बाद पाथुम निसंका को बोल्ड कर अपना पहला विकेट हासिल कर लिया। अगले ही ओवर में मावी ने धनंजय डीसिल्वा को संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। पावर प्ले के छह ओवरों में श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 35 रन था।
आठवें ओवर में इशान किशन ने बेहतरीन कैच पकड़ा। उमरान मलिक की शॉर्ट गेंद को चरिथ असलांका ने पुल किया, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर हवा में ऊंची उठी। किशन ने अपने स्थान से लगभग 25 कदम फाइन लेग की ओर दौड़ लगाने के बाद डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। श्रीलंका का तीसरा विकेट 47 रन पर गिरा। अगले ओवर में हर्षल पटेल ने कुसल मेंडिस को प्वाइंट पर संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तगड़ा झटका दिया। मेंडिस ने पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
हर्षल पटेल ने अपने दूसरे और कुल 11वें ओवर में भानुका राजपक्षे को हार्दिक के हाथों कैच कराया। हालांकि यह कैच पकड़ते समय हार्दिक के दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि जल्दी ही वह मैदान पर लौट आये।
श्रीलंका की पारी को कप्तान दासुन शनाका और हसरंगा ने बचाने का प्रयास किया और छठे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 40 रन जोड़ दिए। 15वें ओवर में अपना तीसरा ओवर लेकर आए मावी ने हसरंगा को मिडऑफ पर हार्दिक के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ दिया। हसरंगा ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
शनाका खतरनाक साबित होते जा रहे थे। उन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाकर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया था। खिर कार 17वें ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर कवर में युज्वेंद्रा चहल ने बेहतरीन कैच पकड़कर शनाका की पारी का अंत कर दिया। मावी ने 18वें ओवर में महीश तीक्षणा को 132 के स्कोर पर सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर श्रीलंका पर संकट बढ़ा दिया।
इसके पहले दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच पांचवें विकेट के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 162 रन बना लिए। इन दोनों ने 36 गेंदों पर 68 रन जोड़े। हुड्डा ने 23 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की मदद से अविजित 41 और अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से अजेय 31 रन बनाए।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने पहले ओवर में कासुन रजिता की गेंदों पर 17 रन लेकर तेज शुरुआत की, लेकिन उनके साथी और अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे शुभमन गिल ज्यादा साथ नहीं निभा सके। हालांकि गिल ने चौके से अपना खाता खोला, लेकिन तीसरे ओवर में स्पिनर महीश तीक्ष्णा की कैरम बॉल पर चकमा खाकर पगबाधा हो गए।
तीक्ष्णा ने भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने से रोके रखा। पावर प्ले के दौरान उन्होंने दो ओवरों में सिर्फ सात रन दिए। छठे ओवर में चमिका करुणारत्ने ने बड़ा झटका दिया। उनकी पहली ही गेंद को फाइनलेग से उड़ाने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव शॉर्ट फाइनलेग पर भानुका राजपक्षे के हाथों कैच हो गए। पावर प्ले के छह ओवरों में भारत ने दो विकेट खोकर 40 रन बनाए थे।
सातवें ओवर में संजू सैमसन स्पिनर धनंजय डीसिल्वा की गेंद पर डीप मिडविकेट में आउट होने से बचे, लेकिन दो गेंद बाद ही उन्होंने बिना स्पिन को परखे बल्ला घुमा दिया और शॉर्ट थर्डमैन पर मधुशंका ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। तीसरा विकेट 46 रन पर गिरा। आठवें ओवर में करुणारत्ने की पहली गेंद पर हार्दिक ने कवर से चौका लगाकर स्कोर 50 के पार कराया। वानिंदु हसरंगा ने 11वें और अपने दूसरे ओवर में इशान किशन को भी कैच करा दिया। चौथा विकेट 77 रन पर गिरा। इशान ने 29 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
कप्तान हार्दिक पांड्या भी 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने मधुशंका की गेंद को शरीर के काफी नजदीक से कट करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कुशल मेंडिस के दस्तानों में कैद हो गई। पांड्या ने चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए।