हरारे। शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए हाल के दिनों में तीसरी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली। धवन 81 और गिल 82 रन बनाकर अविजित रहे। यह भारत की जिम्ब्ब्वे के खिलाफ तीसरी 10 विकेट से जीत रही। भारत ने 190 रन का लक्ष्य 30.5 ओवरों में पूरा किया। धवन ने ब्रैड इवांस की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। यह केएल राहुल के नेतृत्व में भारत की पहली एक दिनी जीत भी रही।

धवन और गिल ने पारी की शुरुआत संभल कर की। गिल ज्यादा सुस्त रहे। हालांकि एक बार रफ्तार पकड़ने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर स्ट्रोक खेले। विकेट आसान था और जिम्बाब्वे के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम अनुभवी गेंदबाजों को खेलने में भारत के अनुभवी बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की एक दिवसीय मैचों में लगातार 13वीं जीत रही।
इसके पहले नवें विकेट पर रिकॉर्ड 70 रन की साझेदारी की बदौलत जिम्बाबवे ने 40.3 ओवर में 189 रन का स्कोर खड़ा किया। दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाज शुरुआत में काफी हावी रहे। जिम्बाब्वे के छह बल्लेबाज 83 के स्कोर तक पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। फिर दो विकेट और गिरे और स्कोर 110 रन पर आठ विकेट हो गया। इस दौरान रेगिस चकाब्वा एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का विश्वास के साथ सामना किया। उन्होंने 51 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
इस समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम ज्यादा से ज्यादा 120 रन बनाकर आउट हो जाएगी, लेकिन ब्रैड इवांस और रिचर्ड एनगरावा ने नवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर डाली। इन दोनों ने अपेक्षाकृत मजबूत भारतीय आक्रमण के सामने खुलकर स्ट्रोक खेले। दोनों ने एक-एक जबरदस्त छक्के भी जड़े। इवांस 33 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एनगरावा को कृष्णा ने खूबसूरत यार्कर गेंद पर बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया। एनगरावा ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। यह उनका एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर पटेल ने जिम्बाब्वे की पारी का अंत कर दिया।