ब्रिस्टल। इंग्लैंड की महिला टीम ने गुरुवार को भारतीय महिला टीम को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी की स्थिति यह रही कि शीर्ष पांच दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकीं। इनमें सबसे हैरतअंगेज आउट होना शेफाली वर्मा का था। ऐसा लगा कि गेंद ने उनका पीछा करके उन्हें बोल्ड कर दिया।
शेफाली ने शुरुआत से ही बड़े स्ट्रोक लगाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें वह बिल्कुल सफल नहीं हो सकीं। पिच पर गेंद की रफ्तार और उछाल को वह भांप नहीं पा रही थीं। ऐसे में तीसरे ओवर में इस्सी वोंग गेंदबाजी करने आईं। पहली तीन गेंदों पर शेफाली ने बल्ला घुमाया, लेकिन रन नहीं बने। चौथी गेंद पर शेफाली गेंद फेके जाने से पहले लेग स्टंप के काफी बाहर चली गईं। वोंग ने गेंद फेकी, जो स्विंग होकर शेफाली के बाएं जूते की नोक पर लगने के बाद ऑफ स्टम्प से जा भिड़ी। इस घटना को अगर दूसरे शब्दों में बताया जाय तो यह ऐसा लगा, जैसे घड़ी में 10 बजकर 35 मिनट पर सुइयों की स्थिति होती है। वोंग का यह ओवर विकेट मेडन रहा।
पिछले मैच में शानदार 79 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिलाने वाली स्मृति मंधाना ने दो चौके जरूर लगाए, लेकिन चौथे ओवर में स्पिनर ब्रायोनी स्मिथ की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह सीमा रेखा के पास कैच दे बैठीं। वैसे सोफी एक्लेस्टोन ने लंबी दौड़ के बाद डाइव लगाकर शानदार तरीके से यह कैच पकड़ा। भारतीय टीम की स्थिति यह रही कि शीर्ष पांच बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचीं। शेफाली ने पांच, स्मृति ने नौ, सभिनेनी मेघना ने शून्य, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांच और दयालन हेमलता ने शून्य का स्कोर बनाया।
मध्य और निचले क्रम में ऋचा घोष के पांच चौकों की मदद से 33 रन, दीप्ति शर्मा के 24 रन और पूजा वस्त्राकर की 19 रन की पारियों की मदद से भारतीय टीम 122 रन तक पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट लिये।
इंग्लैंड की जीत में सोफिया डंक्ले ने छह चौकों की मदद से 49. एलीस कैप्सी ने छह चौकों की मदद से 38 और डेनी वायट ने 22 रनों की पारी खेली। भारत के लिए राधा यादव, स्नेह राना और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट हासिल किए।