पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रस्तावित हैं। हालांकि इस आयोजन पर अब खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ का वीजा नहीं आना बताया जा रहा है। अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ये दोनों मैच वेस्टइंडीज में ही कराने पर विचार कर रहा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार चौथा और पांचवां मैच छह और सात अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क में खेला जाना है। दोनों टीमों के ज्यादातर सदस्यों के अमेरिकी वीजा अबतक नहीं मिले हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के एक अधिकारी के मुताबिक वीजा का मसला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि ये दोनों मैच वेस्टइंडीज में ही कराने में कोई परेशानी नहीं है।