मुंबई। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर क्या क्रिकेट में अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। शायद नहीं, क्योंकि वह अपने बेटे को वही मंत्र दे रहे हैं, जो उन्होंने अपने पूरे करियर में सीखा है। सचिन ने अर्जुन से कहा है कि सामने काफी कठिन चुनौतियां हैं और इनसे पार पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था। पूरा लीग चरण खत्म हो गया, लेकिन अर्जुन को अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर इसी टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के ही बल्लेबाज अर्जुन पिछले सत्र में भी मुंबई की टीम से जुड़े थे, पर खेल नहीं पाए थे।
सचिन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं क्या सोचता हूं, इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जब भी अर्जुन से मेरी बात होती है, मैं यही कहता हूं कि क्रिकेट में राह बड़ी कठिन और चुनौतीपूर्ण है। तुमने खेलना इसलिए शुरू किया, क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है। मेहनत करना कभी मत छोड़ो और प्रयास करते रहो। समय से अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। सचिन ने कहा कि जब भी टीम चुनने का मौका आता है, मैं यह सब टीम प्रबंधन के ऊपर छोड़ देता हूं। 22 साल के अर्जुन अबतक घरेलू प्रतियोगिता में मुंबई की और से दो और मुंबई लीग में टी-20 मैच खेल चुके हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल