वाराणसी। रविकर दुबे की शानदार गेंदबाजी (11/5) की बदौलत लालजी एकादश ने शनिवार को गर्दे एकादश के खिलाफ 89 रन से बड़ी जीत हासिल की। लालजी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में गर्दे एकादश के सभी खिलाड़ी 13 ओवरों में महज 44 रन बनाकर आउट हो गए।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आनंद चंदोला खेल महोत्सव के प्रथम चरण में सिगरा स्टेडियम में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के इस तीसरे मैच में लालजी एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम में संदीप शुक्ला के 48 गेंदों पर चार चौकों की मदद से बनाए 41 रनों की बदौलत टीम सौ का आंकड़ा पार कर पाई। रविकर दुबे ने 14 रन की पारी खेली। गर्दे एकादश की ओर से उत्पल कांत और अभिषेक मिश्र ने दो-दो विकेट लिए।
गर्दे एकादश की शुरुआत काफी खराब हुई। रविकर ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में दो विकेट चटका दिए। इसके बाद गर्दे एकादश के बल्लेबाज कभी संभलकर नहीं खेल सके। रविकर के अलावा चंद्रप्रकाश ने तीन और नरेंद्र सिंह ने दो विकेट चटकाए।
इस मैच में जीत के साथ लालजी एकादश ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। इस ग्रुप का अंतिम मैच ईश्वरदेव मिश्र और गर्दे एकादश के बीच खेला जाना है। लालजी एकादश अपना पहला मैच ईश्वरदेव मिश्र के हाथों हार गई थी।
एक जनवरी को रविवार होने के कारण टूर्नामेंट का अगला मैच दो जनवरी को हृदयप्रकाश एकादश और विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जाएगा। हृदय प्रकाश एकादश का यह पहला मैच होगा, जबकि विद्याभास्कर एकादश अपने पहले मैच में पराड़कर एकादश के हाथों पराजित हो चुकी है।
शनिवार को खेले गए मैच में अंपायरिंग आरपी गुप्त और चंद्रप्रकाश वर्मा ने की। स्कोरिंग का दायित्व नंदू यादव ने उठाया।