दुबई। भारत ने पुरुषों की एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत कर ली है। वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन अंक ज्यादा लेकर एक पायदान ऊपर है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को एक दिनी सीरीज में 2-1 की जीत से भारत को फायदा हुआ है। भारत के 109 और पाकिस्तान के 106 अंक हैं।
पुरुषों की एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में न्यूजीलैंड 128 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि 2019 का विश्वकप विजेता इंग्लैंड इस सूची में 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारत को अपनी तीन मैचों की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के साथ खेलनी है। इसमें उसे अंकों के लिहाज से फायदा हो सकता है। वैसे अन्य टीमों के पास भी यह मौका रहेगा, क्योंकि आने वाले समय में कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी हैं। रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से छह अंक पीछे है और उसके पास इस दूरी को खत्म करने का मौका होगा। अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को 3-0 से हरा देती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच सकती है।