मुंबई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने ऐसा संकेत दिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे। उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा कि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हमें फाइनल में पहुंचना है तो हमें अपना रुख बदलना होगा।
पहले टेस्ट मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं हैं। ये सभी चोटिल हैं। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दोनों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार घरेलू टेस्ट मैच जीतने होंगे। फिलहाल भारतीय टीम अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया (75 अंक), दक्षिण अफ्रीका (60 अंक) और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है।
टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के अनावरण के बाद राहुल ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है, इसलिए हमें आक्रामक होना होगा। हम अपनी मौजूदा स्थिति से वाकिफ हैं और इसलिए हम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट मैच के हर दिन और हर सत्र के लिए नई रणनीति तैयार करेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल जून में लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है।
राहुल ने कहा कि हम पहले से किसी तय रणनीति के साथ नहीं उतरेंगे। हर मैदान का एक अलग मिजाज होता है। हम इसको परखने के साथ ही अपनी रणनीति में भी बदलाव करते रहेंगे। यह तय है कि हमारा रुख आक्रामक ही होगा। हम सकारात्मक परिणाम के लिए खेलेंगे। राहुल ने कहा कि पांच दिन के खेल में छोटे-छोटे लक्ष्य लेकर उतरना सही होगा। हर सत्र की परिस्थिति के मुताबिक हमारा खेल बदलेगा। कप्तान ने कहा कि हम मैच को भरसक रोमांचक बनाने का प्रयास करेंगे।
Read more at: