मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई चयन समिति चुनने की कवायद तेज हो रही है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। अबतक 80 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। उम्मीद है कि इसी सप्ताह नई चयन समिति चुन ली जाएगी। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन चयन समिति के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। हालांकि यह बीसीसीआई की उस नीति के विरुद्ध होगा कि एक ही क्षेत्र से एक पद पर दो व्यक्ति नहीं रह सकते। भारत की जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष तमिलनाडु के शरथ श्रीधरन हैं। ऐसी स्थिति में शिवरामकृष्णन का सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष होना मुश्किल लगता है।
समझा जाता है कि दिसम्बर के मध्य तक नई चयन समिति अस्तित्व में आ जाएगी। नई चयन समिति घोषित होने तक चेतन शर्मा, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह अपने पद पर कायम रहेंगे। हालांकि फिलहाल उनके लिए कोई काम नहीं होगा। नई चयन समिति के समक्ष सबसे पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करना होगा।
शिवरामकृष्णन पिछली बार ही अध्यक्ष पद के दावेदार थे। उन्हें तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन का पूरा समर्थन मिला था। हालांकि तब बोर्ड अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने चेतन शर्मा को समर्थन दिया था। वैसे यह भी उम्मीद है कि बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी शिवरामकृष्णन को चयन समिति का अध्यक्ष बनाने के लिए नियमों में थोड़ी ढील दे सकते हैं।
अजीत अगरकर के भी अध्यक्ष बनने की उम्मीद
यह भी कहा जा रहा है कि अगर पूर्व पेसर अजीत अगरकर चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करते हैं तो वह भी पहली पसंद में शामिल होंगे। समझा जाता है कि बोर्ड ऐसे अध्यक्ष की तलाश में है, जिसे टी-20 क्रिकेट खेलने का भी अनुभव हो। अगरकर ने चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल समेत 62 टी-20 मैच खेले हैं। वैसे पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में हैं। अगरकर को यदि बोर्ड के कोषाध्यक्ष और मुंबई क्रिकेट के दिग्गज आशीष शेलार का समर्थन मिल जाता है तो उनकी राह आसान हो जाएगी।