मुंबई। एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में मंगलवार को भारत को 54 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 142 रन पर आउट हो गई।

भारतीय पारी खराब शुरुआत से कभी नहीं उबर सकी। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर, रिचा शर्मा कुछ खास नहीं कर सकीं। जेमिमा रोड्रिग्ज की गैर मौजूदगी में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरीं हरलीन देओल ने जरूर कुछ हाथ दिखाए और चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
एक छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे और दूसरे छोर से दीप्ति पारी को आगे बढ़ाती रहीं। मैच के अंतिम ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक चौका लगाकर पूरा किया, लेकिन तबतक स्कोर 138 रन पर नौ विकेट हो चुका था। हालांकि अंतिम गेंद पर वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हो गईं। दीप्ति ने 34 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए।
इसके पहले एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी से शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 196 रन बनाए। गार्डनर 66 और हैरिस 64 रन बनाकर अविजित रहीं।
ऑस्ट्रेलियाई शुरुआत पिछले मैचों जितनी अच्छी नहीं रही।10वें ओवर में 67 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। उस समय तक बेथ मूनी, तालिया मैकग्रा और एलिस पेरी जैसी बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुकी थीं। 16वें ओवर तक लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज काफी नियंत्रित प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि गार्डनर और हैरिस ने अंतिम पांच ओवरों में काफी तेज बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 10 ओवरों में 129 रन बने।
इस जोड़ी से पहले तालिया मैकग्रा ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कत हो रही थी। पैरी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह 14 गेंद पर 18 रन बना सकीं। गार्डनर 32 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 66 और हैरिस 35 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन बनाकर अविजित रहीं।
भारत के लिए अंजलि सर्वनी, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, देविका वैद्या ने एक-एक सफलता हासिल की।