कोलंबो। श्रीलंका में मौजूदा हालात चिंताजनक हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस द्वीपीय देश के दौरे को लेकर भी कुछ भ्रांतियां बनी हुई हैं। हालांकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड जून-जुलाई में सात सप्ताह के इस दौरे को मंजूरी दे चुके हैं।
श्रीलंका में जरूरी वस्तुओं के साथ ही पेट्रोल और डीजल की किल्लत तथा अभूतपूर्व बिजली कटौती के बीच दिन-रात के मैच कराने में परेशानी आ सकती है। ऐसे में यह संभव है कि टी-20 और एक दिवसीय मुकाबले दिन के समय ही खेले जाएं। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डीसिल्वा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि हम स्थिति पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। अगले दो-तीन दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में तीन टी-20, पांच एक दिनी अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों में चिंता इस बात को लेकर भी है कि पिछले दिनों 12 घंटे तक बिजली कटौती की गई थी। हालांकि उनका कहना है कि हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।
इस बीच एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हम बिजली आपूर्ति के लिए श्रीलंका सरकार के नेशनल ग्रिड पर आश्रित नहीं हैं। हमारे पास अपना जेनरेशन सिस्टम है। दिन-रात्रि के मैच कराने में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
फोटो- सौजन्य गूगल