मुंबई। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले एक दिवयीस मैच में हार की गाज टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर भी गिर सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि जनवरी में टी-20 मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली टीम के साथ नया कप्तान और नया मुख्य कोच होगा।
बोर्ड के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि बीसीसीआई इस मुद्दे पर काफी गंभीर है। इस माह नई चयन समिति का गठन हो जाने के बाद टीम के नए कप्तान और कोच का नाम सामने आ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 टीम के लिए हार्दिक पांड्या को आधिकारिक तौर पर कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि बोर्ड के कुछ अधिकारियों का यह भी कहना है कि टीम का नया मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के सानिध्य में ही काम करेगा।
यह भी कहा जा रहा है कि द्रविड़ एक दिवसीय और टेस्ट टीम के साथ काम करते रहेंगे। टी-20 के लिए नया कोच नियुक्त किया जाएगा। एक अधिकारी ने यहां तक कहा कि टी-20 अलग तरह का खेल होता जा रहा है। इनकी संख्या भी भावी कार्यक्रमों में काफी अधिक हो गई है। इसलिए बोर्ड अब विशेषज्ञ कोच को मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हमें इस बदलाव को स्वीकार करना होगा, तभी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।