मुंबई। अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी बांग्लादेश में खेली जाने वाली तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर युवा उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। शमी के टेस्ट सीरीज में भी खेलने की उम्मीद काफी कम है।

शमी को अभ्यास सत्र के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। जांच के बाद उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया। शमी की जगह टीम में शामिल मलिक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि शमी के चोट के बाद वापसी के चलते उन्हें बांग्लादेश के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह बांग्लादेश में तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेलने की स्थिति में नहीं हैं। सीनियर चयन समिति ने शमी के स्थान पर उमरान को टीम में जगह दी है।
बांग्लादेश के खिलाफ एक दिनी सीरीज के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), शहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।