नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने संकेत दिये हैं कि वह संन्यास तोड़कर फिर मैदान पर उतर सकती हैं। इसी साल जून में 23 साल लंबे करियर को विराम देने वाली मिताली अगले साल होने वाले पहले महिला आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की इच्छुक हैं।
मिताली ने आईसीसी के कार्यक्रम 100 परसेंट क्रिकेट की पहली प्रसारित कड़ी में कहा कि “मैंने अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन सभी विकल्प खुले रखे हैं। वैसे मुझे महिला आईपीएल के पहले सत्र में खेलकर काफी खुशी मिलेगी।”
कार्यक्रम के दौरान अपने लंबे करियर पर चर्चा करते हुए मिताली ने कहा कि मैंने इस दौरान कई खिलाड़ियों को उभरते हुए देखा है। इन सभी खिलाड़ियों ने मुझे खासा प्रभावित भी किया। हालांकि मिताली भारतीय टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा से काफी अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैं उसकी प्रतिभा से अचंभित हूं। मैं जानती हूं कि वह ऐसी खिलाड़ी है, जो दुनिया के किसी भी आक्रमण के सामने भारतीय टीम को अपने बूते जीत दिलाने की काबीलियत रखती है। ऐसी खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार जन्म लेती हैं।
मिताली ने बताया कि मैंने शेफाली को सबसे पहले घरेलू टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे के खिलाफ खेलते देखा था। उस मैच में उसने अर्धशतक बनाया था। मैं उसका खेल देखकर समझ गई थी कि यह अपने बूते मैच का रुख पलटने में सक्षम खिलाड़ी है।
मिताली राज के जीवन पर एक हिन्दी फिल्म भी बनी है जिसका शीर्षक “शाबाश मिट्ठू” है। इसमें मिताली की भूमिका अभिनेत्री तापसी पन्नू ने निभाई है। मैंने सोचा था कि संन्यास लेने के बाद मेरा जीवन थोड़ा नीरस हो जाएगा। मैं एक दिन, एक सप्ताह या अगली सीरीज की रणनीति नहीं बना रहू हूंगी। संन्यास के तुरंत बाद मैं कोरोना पीड़ित हो गई। ठीक होने के बाद अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गई। यह समय बिल्कुल उसी तरह रहा है, जैसा तब था, जब मैं खेलती थी। मेरी लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं आया है, यह अच्छी बात है।
फोटो- सौजन्य गूगल
“