मीरपुर। जीता हुआ मैच कैसे हारा जाता है, यह भारतीय टीम से सीखना चाहिए। मेजबान बांग्लादेश ने रविवार को यहां भारत के हाथ से जीत को खींचकर निकाल लिया। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मेराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ अंतिम विकेट के लिए एक दिनी इतिहास में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। 136 रन पर नौ विकेट गंवा चुके बांग्लादेश की अंतिम जोड़ी ने 54 रन की साझेदारी की। भारतीयों ने कैच छोड़े और बाद में अनियंत्रित गेंदबाजी भी की। भारत के 186 रन के स्कोर को बांग्लादेश ने 24 गेंदें शेष रहते नौ विकेट खोकर पार कर लिया। मेराज ने पांच चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर शांतो को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को झटका दिया। दूसरा विकेट 26 रन पर एनामुल हक का सिराज ने लिया। कप्तान लिटन दास ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 74 रन के कुल स्कोर पर सुंदर ने उन्हें आउट कर दिया। दास ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। शाकिब अल हसन के 95 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पांचवां विकेट 128 रन पर गिरा औऱ इसके बाद छह रन के अंतराल पर चार और विकेट गिर गए। 136 के स्कोर पर नवां विकेट गिरने के बाद भारत की जीत तय लग रही थी। इसी समय मेहदी हसन अचानक ताबड़तोड़ स्ट्रोक खेलने शुरू कर दिए। भारतीय गेंदबाजी छितरा सी गयी। विकेट कीपिंग कर रहे केएल राहुल ने उनका आसान कैच भी छोड़ दिया। हसन ने अंतिम विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत दिला दी।
इसके पहले भारत ने 41.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ किसी भी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बांग्लादेश के इबादत हुसैन ने अपने दूसरे ही मैच में करियर बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही बांग्लादेशी गेंदबाजी का जमकर सामना कर सके। उन्होंने चार चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
काफी अरसे बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। उम्मीद थी कि बाएं और दाएं हाथ के ये अनुभवी बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे, लेकिन इसके उलट हो गया। बांग्लादेशी स्पिनरों ने इन्हें फंसा लिया। पहले धवन छठे ओवर में रिवर्स स्वीप करने में मेहदी हसन मेराज की गेंद पर बोल्ड हुए, फिर 10वें ओवर में शाकिब अल हसन ने अपनी “आर्म्ड” गेंद पर रोहित को बोल्ड कर दिया। रोहित इस गेंद को लेग स्पिन समझकर खेले थे, लेकिन गेंद अंदर आई और स्टम्प ले उड़ी। दो गेंद बाद ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने शाकिब की गेंद पर शानदार कैच पकड़ लिया। रोहित 27, शिखर सात और कोहली नौ रन बना सके।
पिच शुरू में गेंदबाजों को मदद कर रही थी, लेकिन तीनों शीर्ष बल्लेबाजों ने लापरवाह स्ट्रोक खेलकर विकेट गंवाए। श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज में रन बनाने के साथ ही शॉर्टपिच गेंदों पर अपनी कमजोरी से निजात पाते दिखे थे, लेकिन यहां फिर यह कमजोरी सामने आई और इबादत हुसैन की शॉर्ट गेंद पर अनावश्यक हुक शॉट खेलने में विकेट कीपर मुश्फिकुर रहीम को कैच दे बैठे। श्रेयस ने 24 रन बनाए।
125 के स्कोर प वॉशिंगटन सुंदर को जीवनदान मिला, जब मिराज की गेंद पर इबादत हुसैन ने लांग ऑफ पर उनका आसान कैच गिरा दिया। सुंदर उस समय 13 रन पर थे। हालांकि सुंदर बहुत दूर तक नहीं जा सके। उन्होंने 19 रन बनाए।