हरारे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मैकोनी ने कहा कि हम क्लूजनर की सेवाओं के लिए उनके आभारी हैं। जिम्बाब्वे की टीम को टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में क्लूजनर की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि उनका पद छोड़ना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम उनकी दूसरी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हैं।
हालांकि विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले क्लूजनर का यह कदम जिम्बाब्वे के लिए चिंता का सबब है। जिम्बाब्वे को पहले चरण में ग्रुप बी में रखा गया है, जिसकी अन्य टीमें वेस्टइंडीज, आयरलैंड और स्कॉटलैंड हैं। जिम्बाब्वे को अपना पहला मैच 17 अक्तूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।
क्लूजनर 2016 से 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच रहे थे। इसके बाद वह इस साल मार्च में दोबारा इस टीम के साथ जुड़े। क्लूजनर के एजेंट का कहना है कि वह अपनी अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण जिम्बाब्वे के साथ ज्यादा समय बिता पाने में असमर्थ थे। ऐसे में अगर वह टीम के साथ बने रहते तो दोनों पक्षों का नुकसान होता। क्लूजनर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग की डरबन सुपरजायंट से मुख्य कोच के रूप में जुड़ने जा रहे हैं।