चट्टोग्राम। भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया। मैच के पांचवें और अंतिम दिन पहला सत्र एक घंटा भी नहीं चला। प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने बांग्लादेशी पारी को 324 रन पर समेट दिया। इस दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 52 रन और जोड़े। कुलदीप ने तीन और अक्षर ने चार विकेट लिए। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन 84 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश ने पांचवें दिन छह विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन शाकिब और मेहदी हसन ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे लगा था कि मैच कम से कम दूसरे सत्र तक तो चलेगा ही। मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ एक दिनी शृंखला के अलावा इस टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह परिवक्व बल्लेबाजी की थी, उससे लगा कि ये दोनों बल्लेबाज मैच को रोमांचक क्षणों तक पहुंचा देंगे।
बांग्लादेश को पांचवें दिन पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया, जब उन्होंने मेहदी हसन को प्वाइंट पर उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया। बांग्लादेश का सातवां विकेट 283 के स्कोर पर गिरा। इस विकेट के बाद शाकिब काफी आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने सिराज, अक्षर और कुलदीप की गेंदों पर कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले। वह स्कोर को 320 रनों तक ले गए। आखिरकार कुलदीप की एक गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए। शाकिब ने 84 रन की अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जड़े।
शाकिब के आउट होने के बाद बस औपचारिकता शेष रह गई। कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश का नवां विकेट गिराया। यह कुलदीप का इस पारी का तीसरा और मैच का आठवां विकेट रहा। इसके बाद अक्षर ने ताइजुल इस्लाम को बोल्ड़ कर बांग्लादेशी पारी का अंत कर दिया।
कुलदीप यादव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। कठिन पिच पर जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले भारत के चेतेश्वर पुजारा को मैच का अहम खिलाड़ी चुना गया। पुजारा ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में अविजित 102 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले जाकिर हसन को टाइगर ऑफ द मैच घोषित किया गया।