इंदौर। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने सीरीज के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतने के बाद भारत को ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर दिया, जो सपाट और बल्लेबाजों के अनुकूल रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसका भरपूर फायदा उठाया। हालांकि दिग्गज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव औऱ इशान किशन इस बेहतर मौके को गंवा बैठे। हालांकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत भारत 385 रन के स्कोर तक पहुंच में सफल रहा।

रोहित और गिल ने टी-20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 157 गेंदों पर 212 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर का रास्ता खोल दिया था। रोहित ने लगभग एक साल के बाद एक दिनी क्रिकेट में शतक ठोका। यह उनका 30वां एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। उधर शुभमन गिल ने भी पिछले चार मैचों में तीसरा शतक जड़कर बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया।
इन दोनों के शतकों की खासियत यह रही कि 94 से 99 तक के स्कोर तक ये दोनों बराबरी पर चल रहे थे। आखिरकार रोहित ने पहले अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के जड़े। 212 के स्कोर पर रोहित के मिशेल ब्रेसवेल की नीची गेंद पर बोल्ड होने के बाद भी शेष बल्लेबाजों के पास पड़ा स्कोर खड़ा करने का बेहतरीन मौका था।
दूसरे शतकवीर गिल 230 के स्कोर पर धैर्य गंवा बैठे और प्वाइंट पर ब्लेयर टिकनर की शॉर्ट गेंद पर डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच हो गए उन्होंने 112 रन की अपनी पारी में 78 गेंदें खेलते हुए 13 चौके और पांच छक्के जड़े।
कोहली रिदम में आते दिख रहे थे। हालांकि 35वें ओवर में इशान किशन के साथ रन लेने के चक्कर में गफलत के चलते दोनों बल्लेबाजी छोर पर पहुंच गए। इस बीच फील्डर निकोलस ने गेंदबाजी छोर के स्टम्प्स की गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि कोहली अपनी क्रीज में पहले पहुंचे, इसलिए इशान किशन को रन आउट करार दिया गया।
284 के स्कोर पर कोहली और 293 के स्कोर पर सूर्यकुमार आसान से कैच देकर विकेट गंवा बैठे। कोहली ने तो तीन चौके औऱ एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए पर सूर्यकुमार दो छक्के की मदद से महज 14 रन ही बना सके।
101 रन बनते बनते भारत के छह विकेट गिर चुके थे। इसके बाद हार्दिक ने सातवें विकेट के लिए शार्दूल ठाकुर के साथ 54 रन की साझेदारी की। शार्दूल ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। पांड्या भी 38 गेंद पर तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 54 रन बनाने के बाद 49वें ओवर में आउट हुए।