नागपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। करीब छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यादगार वापसी करने वाले जडेजा के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है। जडेजा पर आरोप है कि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते समय उन्होंने बिना अंपायरों की जानकारी के अपनी अंगुली पर मरहम लगाया था।
आईसीसी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन ने बताया था कि जडेजा की गेंदबाजी वाले हाथ की अंगुली में सूजन थी, जिसको ठीक करने के लिए उन्होंने मरहम लगाया था। हालांकि इसके लिए उन्होंने अंपायर से अनुमति नहीं ली थी।
हालांकि आईसीसी ने यह भी कहा कि मैच रेफरी इस बात से आश्वस्त थे कि जडेजा का यह करने के पीछे गेंद से छेड़छाड़ करने का कोई इरादा नहीं था। जडेजा पर लेवल 1 के आरोप तय करने के निर्णय में मैच रेफरी ने यह कहा कि जडेजा ने अंगुली पर मरहम चिकित्सकीय भावना से लगाया था। गेंद पर इसका किसी तरह से प्रयोग नहीं किया गया। इस मरहम की वजह से गेंद की प्रकृति में किसी तरह का अंतर नहीं दिखा।