नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के हाथों शृंखलाके पहले दो टी-20 मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की क्षमताओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि पंत अपनी योजनाओं को सही तरीके से अमल में नहीं ला पा रहे हैं। इस बीच मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम की योजना का बचाव किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस ने कटक में दूसरे मैच में रविवार को पराजय के बाद कहा कि टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-विश्वकप की तैयारी में जुटी है। हमारा लक्ष्य विश्वकप है। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी ताकत और कमजोरियों की ओर ध्यान दे रहे हैं। कमजोरियां दूर करने पर काम किया जा रहा है। फिलहाल हमारी योजना यह है कि विकेट भले ही गिरते रहें, पर हमें आक्रामक होकर बल्लेबाजी करनी है। इसी का नतीजा रहा कि पहले मैच में हम चार विकेट पर 211 के स्कोर तक पहुंच सके।
श्रेयस ने कहा कि टीम मीटिंग के दौरान हम इन चीजों पर चर्चा करते हैं। किन क्षेत्रों में हम कमजोर हैं, उनपर खास बात होती है और इसे दूर करने के उपाय सुझाए जाते हैं। हमें इनपर अमल करना है। श्रेयस ने कहा कि पराजय से हमें सीखने को मिलता है और हम बेहतर खिलाड़ी और बेहतर टीम के रूप में उभर सकेंगे। हम अपनी योजना पर लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। परिणाम क्या आता है, यह फिलहाल महत्वपूर्ण नहीं है। भविष्य में भी हमारी यही रणनीति रहने वाली है।
फोटो- सौजन्य गूगल