भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज किया है। गुवाहाटी में अंतिम समय में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के जोरदार खेल के बाद खास तौरपर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खेलप्रेमियों के निशाने पर आ गए थे। राहुल ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हमें कुछ कहने से पहले परिस्थितियों को ध्यान में रखना चाहिए।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कहा कि हमारी गेंदबाजी खराब है, यह कहना गलत होगा। ऐसा होता तो हमने इतने मैच नहीं जीते होते। हम एक टीम के रूप में हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते हैं। यह सही है कि गुवाहाटी में हमारे गेंदबाज मौकों का सही तरीके से फायदा नहीं ले सके, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यह हमेशा होता रहेगा। अलबत्ता यह गेंदबाजों के लिए एक सीख रही और इस अनुभव के साथ वे आगे बेहतर करने का प्रयास करेंगे। राहुल ने कहा कि पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 106 रन के स्कोर पर रोक दिया था। हमें परिस्थितियों और पिच के स्वभाव को भी देखना होगा।
राहुल ने कहा कि जब कोई टीम लक्ष्य का बचाव कर रही होती है तो उसे मैदान पर नमी का सामना भी करना पड़ता है। कई बार गेंदबाज गेंद को सही तरीके ग्रिप नहीं कर पाते हैं। गेंदबाज को यह पता होता है कि विपक्षी बल्लेबाज जब किसी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे। उनके सामने हर गेंद को सिर्फ हिट करने का विकल्प होता है, ऐसे में गेंद सही तरीके से पकड़ में नहीं आती तो बल्लेबाजों का हावी होना लाजिमी है। यह भी महत्वपूर्ण है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में आप को अच्छी और खराब दोनों परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। इसमें आपको संभलने का मौका बेहद कम मिलता है।