मुंबई। टी-20 विश्व कप में 23 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले अगले साल एशिया कप पर दोनों देशों के क्रिकेट अधिकारियों के बीच घमासान शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस मसले पर पक्ष रखा है।
बोर्ड सचिव जय शाह ने एक दिन पहले कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल इसका आयोजन किसी तटस्थ स्थान पर कराने पर विचार करेगा। इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा भी खुलकर सामने आ गए और कह डाला कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी अगले साल एक दिवसीय विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा।
इस बीच बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को कहा कि टीम को भेजने का फैसला हमारे हाथ में नहीं है। हमें अपनी टीम को बाहर भेजने या किसी टीम को अपने यहां बुलाने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है। हम खुद से कोई फैसला नहीं कर सकते। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा है कि टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा।
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह आरोप लगाया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मंशा के विपरीत काम कर रहा है। पाकिस्तान की बौखलाहट इसलिए भी है कि जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान ने काउंसिल की आपात बैठक बुलाने की मांग भी की है।