मुंबई। टी-20 विश्व कप में करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जादू की छड़ी घुमाने की सोच रहा है। ये बदलाव भारत में आगामी एक दिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखकर किये जा सकते हैं।
सबसे बड़ा बदलाव एक दिवसीय और टी-20 क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान की नियुक्ति का हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रयोग जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखला के दौरान यह बदलाव दिख सकता है। श्रीलंकाई टीम यहां तीन एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की शृंखला खेलने आयेगी। समझा जाता है कि रोहित शर्मा एक दिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टी-20 टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलेगी। वैसे अभी इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से लिखा है कि फिलहाल बोर्ड का ध्यान अगले साल भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप पर है। कोई भी तैयारी इसी के मद्देनजर की जायेगी। बोर्ड की अगली बैठक में इस बारे में कोई अहम निर्णय कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड यह समझता है कि रोहित शर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी का बोझ ज्यादा हो रहा है। इससे उन्हें थोड़ी राहत दी जा सकती है। इसे टी-20 विश्व कप में हार की सजा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। रोहित शर्मा एक दिनी टीम के अलावा भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी करते रहेंगे। बोर्ड इसके अलावा जल्दी ही रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को जल्दी ही एक बैठक के लिए बुला सकता है। इसमें टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हुई करारी हार की समीक्षा के साथ ही इसके कारणों पर भी चर्चा की जा सकती है। भारत को अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी है।