मुंबई। आईपीएल में मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगले कुछ हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह अगले माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सूर्यकुमार छह मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच के दौरान एक रन लेते समय चोटिल हो गए थे। एक थ्रो उनके बाएं हाथ पर लगा था। इसके बाद कुछ देर सूर्यकुमार ने मैदान पर ही प्राथमिक उपचार लिया था। संभावना जताई जा रही है कि सूर्यकुमार अगले चार सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे। दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ भारत को पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो नौ जून से 19 जून के बीच खेली जाएगी। आईपीएल का मौजूदा सत्र 29 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शेष मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
मुंबई इंडियंस ने सोमवार नौ मई को एक बयान जारी कर कहा था कि सूर्यकुमार बाएं हाथ में चोट की वजह से आईपीएल के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम के सुझाव के मुताबिक आराम करने का सुझाव दिया गया है।
उधर क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका का दौरा नौ जून से शुरू हो रहा है। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद है कि सूर्यकुमार इस सीरीज के कुछ मैच खेलेंगे। इस साल टी-20 विश्वकप के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
फोटो- सौजन्य गूगल