वाराणसी। आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र और राय स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित आदर्श फाउंडेशन ट्रॉफी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बुधवार को काशी क्रिकेट अकादमी ने एनईआर को 20 रन से हरा दिया।
काशी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 156 रन बनाए। गोविंद ने 45, रोहित ने 23 और अतहर ने 36 रन का अंशदान किया। एनईआर के लिए निखिल ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनईआर की टीम 136 रन ही बनाकर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच एनईआर के निखिल को चुना गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आदर्श फाउंडेशन के एमडी अनुराग द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर दंत चिकित्सक अजीत सिंह,अजय पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, प्रमोद राय आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव राय स्पोर्ट्स के सरोज राय ने अतिथियों का स्वागत किया।