मुंबई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। उनादकट ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उनादकट रविवार को टीम के साथ जुड़ेंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि उनादकट को उनके मौजूदा फॉर्म के मद्देनजर टीम में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट हासिल किए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में सफलतम गेंदबाजों में एक हैं और अबतक के करियर में 96 मैचों में 353 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सत्र में 67 विकेट चटकाकर अपनी टीम सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैंपियन बनने में मदद की थी।
वस्तुतः उनादकट ने क्रिकेट के हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह पिछले चयनकर्ताओं की योजना में भी शामिल थे। उन्हें कुछ अवसरों पर टीम में शामिल करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी।
बांग्लादेश में भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं। रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग करते समय अंगुली में चोट लग गई थी।
एक रिकॉर्ड भी होगा उनादकट के नाम
जयदेव उनादकट को यदि पहले टेस्ट मैच में भारतीय एकादश में शामिल किया जाता है तो वह एक अनूठा रिकॉर्ड बनाएंगे। वह सबसे लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। अबतक यह रिकॉर्ड पार्थिव पटेल के नाम पर है। 31 साल के उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2010 में खेला था। इसके बाद वह सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।