वाराणसी। लहरतारा स्थित एनईआर स्टेडियम में खेली जा रही आदर्श फाउंडेशन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को जगतपुर क्रिकेट अकादमी ने सोनकर क्रिकेट अकादमी को 16 रन से हरा दिया।
आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र एवं राय स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के मैच में जगतपुर ने टॉस जीतकर 25 ओवर आठ विकेट पर 172 रन बनाए। सौरभ ने 48, अमरजीत ने 44 और सरदार ने 25 रन बनाए। सोनकर क्रिकेट अकैडमी की ओर से विकास और रजत ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनकर क्रिकेट अकैडमी 25 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन बना सकी। आदर्श ने 36 एवं किशन ने 25 रन का योगदान दिया। जगतपुर की तरफ से सरदार ने और सूरज ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से संजय चतुर्वेदी ने जगतपुर के सरदार को दिया।