पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां शुक्रवार से शुरू हो रही तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किए गए रवींद्र जडेजा घुटने की चोट से पीड़ित हैं और पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। हो सकता है, उन्हें पूरी सीरीज से बाहर रहना पड़े।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा पर मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि वह इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं। इसके अलावा जडेजा के बाहर होने की स्थिति में टीम के लिए नया उप कप्तान नियुक्त करने के बारे में बीसीसीआई ने सोचना शुरू कर दिया है। वैसे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मैच शुरू होने से पहले उप कप्तान का नाम घोषित कर सकते हैं। यह जिम्मेदारी शार्दूल ठाकुर या युज्वेंद्र चाहल को दी जा सकती है।
इस बीच बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि 33 साल के ऑलराउंडर जडेजा को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से एहतियात के तौर पर आराम दिया जा सकता है। फिट होने के बाद जडेजा वेस्टइंडीज के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे।