नई दिल्ली। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने करियर बेस्ट गेंदबाजी करते हुए साथी खिलाड़ी और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके 100वें टेस्ट मैच में जीत का बेहतरीन तोहफा दिया। ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ भारत ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में छह विकेट से हराया, बल्कि उससे नंबर वन की कुर्सी भी छीन ली। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 115 रन बनाने की जरूरत थी, जो उसने चार विकेट के नुकसान पर बना लिये।
नागपुर की तरह दिल्ली टेस्ट भी ढाई दिन मे खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन अंतिम क्षणों में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, उससे लगा था कि तीसरे दिन भी ये दोनों उसी अंदाज में खेल की शुरुआत करेंगे, लेकिन पिच को कुछ और ही मंजूर था। तीसरे दिन की पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर दिलाई। हेड ने 43 रन बनाए। इसके बाद विकेट गिरने का क्रम शुरू हुआ तो लंच के कुछ पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन के स्कोर पर भहरा गई। 35 रन के साथ लाबुशेन दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। इन दोनो को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।
जडेजा ने 42 रन देकर सात विकेट चटकाए, जो उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके पहले उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 48 रन देकर सात विकेट लिया था। वह अबतक 12 बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं। उनकी गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। नीची रहती और घूमती गेंदों पर एक के बाद एक कंगारू बल्लेबाज पैवेलियन लौटते चले गए।
पुजारा ने सौवें टेस्ट में लगाया विजयी चौका
115 रन का लक्ष्य मैच के बचे हुए समय को देखते हुए काफी छोटा था, लेकिन जिस तरीके से गेंद स्पिन हो रही थी, भारतीय बल्लेबाजों के सामने भी मुश्किल खड़ी हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि नाथन लायन को छोड़कर उसके पास कोई भी अनुभवी स्पिनर नहीं था। भारतीय बल्लेबाजों ने इसका लाभ उठाया और चार विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने सौवें टेस्ट में विजई रन भी पुजारा ने बनाया। वह चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अविजित रहे। उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर लांग ऑन से चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर भी काबिज हो गया। भारत के इस समय कुल 5010 प्वाइंट और 114 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 3572 प्वाइंट और 112 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।