मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन को न चुनने पर सबने हैरानी जाहिर की थी। शिखर ने आईपीएल में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि यह कड़ा फैसला भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर किया गया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन के पहले तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि टीम की कप्तानी के दावेदारों में हार्दिक पांड्या के अलावा शिखर धवन भी शामिल हैं। ऐसा इस संकेत के बाद हुआ, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में आराम देने की बात कही गई थी। जब टीम का चयन हुआ तो कप्तान केएल राहुल बने और धवन को टीम में ही शामिल नहीं किया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का फैसला था कि धवन से इतर भी देखें और चयनकर्ता इसपर सहमत हो गए। अधिकारी के मुताबिक द्रविड़ ने चयनकर्ताओं की बैठक के पहले धवन को यह बता दिया था कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिखर ने भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है, लेकिन जब टी-20 की बात होती है तो हमें उन युवा खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत होती है, जो बेहतर खेल रहे हैं। यही कारण है कि द्रविड़ शिखर के बारे में यह कड़ा फैसला लिया।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप इसी साल होने वाला है। इसमें काफी कम समय बचा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धवन को टीम से बाहर रखकर टीम प्रबंधन ने यह संकेत दे दिया है कि यह बाएं हाथ का धुरंधर बल्लेबाज उनकी योजना में शामिल नहीं है।
फोटो- सौजन्य गूगल
.