नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म ने सबको चिंतित कर रखा है। वह भी उस हाल में जब इस साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेला जाना है। पिछले दो साल से ज्यादा समय से विराट कोहली का बल्ला खामोश है। बीच में कुछेक पारियां जरूर अर्धशतकीय रहीं, लेकिन ज्यादातर मौकों पर वह रन नहीं बना पा रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में भी उनका खराब प्रदर्शन बरकरार है।
भारत को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 शृंखला खेलनी है। इसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इंडिया डॉट क़ॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने स्वीकार किया है कि विराट का फॉर्म गंभीर चिंता का विषय है। फिर भी हम आश्वस्त हैं कि विराट जल्दी से जल्दी अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि हम चयनकर्ताओं के क्षेत्र में दखल नहीं देते। यह उनपर निर्भर है कि वे किसी खिलाड़ी के बारे में क्या निर्णय लेते हैं।
उधर इनसाइड स्पोर्ट्स डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कोहली ने इस आईपीएल में नौ मैचों में अबतक सिर्फ 128 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। दो बार वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल