नई दिल्ली। आईपीएल के बाद और विश्वकप से पहले भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी व्यस्त होने वाली है। जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलने के बाद जून-जुलाई में इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका का दौरा भी तय हो गया है।
इंग्लैंड में भारत को पिछले साल सीरीज का रद हुआ मैच भी खेलना है। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा करने के बाद जुलाई के अंत में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कैरेबियाई द्वीप पहुंचेगी। वहां उसे तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। पांच टी-20 मुकाबलों में से दो अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले जाएंगे। तीन एक दिवसीय मैच क्वींस पार्क ओवल में 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे का पहला टी-20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को होगा। एक और दो अगस्त को सेंट किट्स ऐंड नेविस वार्नर पार्क में दूसरा और तीसरा मैच होगा। छह और सात अगस्त को भारतीय टीम फ्लोरिडा में आखिरी दो टी-20 मुकाबले खेलेगी।
भारत का इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा जून में शुरू होगा। भारतीय टीम 26 जून से डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सबसे पहले पांच मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलेंगी, जिसे पिछले साल कोविड-19 के कारण रद कर दिया गया था। इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज और इतने ही मैच की वनडे सीरीज होगी।
फोटो- सौजन्य गूगल