नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विदेशों में उठ रही बेहद मांग के बाद भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की इजाजत दे दी है। हालांकि इसका एक दूसरा पहलू है, जो काफी अहम है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों की बेहद मांग को देखते हुए भारतीय क्रिकेटरों को इनमें की इजाजत तो दी है, लेकिन ये वे खिलाड़ी होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, या भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेटरों को भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई का मानना है कि नियमित खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में भेजने से आईपीएल की महत्ता कम हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही नई टी-20 लीग में शामिल सभी छह टीमों को भारतीय फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की मांग और बढ़ गई है। इसकी औपचारिक घोषणा सितम्बर में होने वाली क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक में की जायेगी।