नई दिल्ली। पूर्व भारतीय पेसर अजित अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए शृंखला के दूसरे एक दिनी क्रिकेट मैच में भारत की गेंदबाजी पर रणनीति की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दूसरे मैच में लेग स्पिनर युज्वेंद्रा चाहल को देर से आक्रमण पर लगाने पर सवाल खड़े किए हैं।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक अगरकर ने कहा कि युज्वेंद्रा अपना 10 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके। चहल ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपने लिए जगह बनाई है। वह अहम मौकों पर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चहल को वेस्टइंडीज की पारी के दौरान काफी बाद में गेंदबाजी दी।
अगरकर ने कहा कि चहल को उस वक्त गेंद दी गई, जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जम चुके थे और लंबी हिट लगा रहे थे। जाहिर सी बात है कि जमे हुए बल्लेबाज कभी भी किसी गेंदबाज की पिटाई कर सकते हैं। देरी से गेंदबाजी करने का खामियाजा चहल को भी उठाना पड़ा और उन्होंने नौ ओवरों में 69 रन लुटा दिए। अगर उन्हें पहले आक्रमण पर लगाया जाता तो हो सकता था कि वे एक या दो विकेट जल्दी निकालकर वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक देते।
फोटो- सौजन्य गूगल