मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में नई जर्सी में दिखाई देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इसका वीडियो जारी किया है।
फर्स्ट स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की ओर से इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या दिख रहे हैं। जल्दी ही भारतीय क्रिकेट इस जर्सी के अनावरण कार्यक्रम में दिखाई देंगे। भारतीय टीम के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने नई जर्सी में खिलाड़ियों का वीडियो मंगलवार को ट्विटर पर जारी कर इसकी पुष्टि की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने सोमवार को ही विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की थी। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से यूएई में हुए एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। विश्व कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।