पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को यहां क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस साल एक बार फिर नए कप्तान और बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसका रोमांच कम नहीं हुआ है।
भारतीय टीम इंग्लैंड में टी-20 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला जीतने के बाद बढ़े उत्साह के साथ शिखर धवन के नेतृत्व में कैरेबियाई द्वीप पहुंची है। धवन इस साल नियुक्त हुए भारतीय टीम के सातवें कप्तान हैं। मौजूदा भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और मैच जिताने का दम रखते हैं।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले पांच मैच हारने के कारण थोड़ा दबाव में होगी। यह हार उसे घरेलू शृंखला में बांग्लादेश के हाथों मिली है, इसलिए भारत के सामने उनकी चिंताएं और बढ़ी हुई होंगी। कप्तान निकोलस पूरन और कोच फिल सिमंस ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे कम से कम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने का प्रयास करें। मेजबान टीम के लिए राहत की बात यह है कि पूर्व कप्तान जेसन होल्डर चोट से उबर कर अब मैच के लिए उपलब्ध हैं।
पिछले प्रदर्शन में भारत हावी
दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों का आकलन किया जाय तो वेस्टइंडीज के मुकाबले भारत का पलड़ा काफी भारी है। वेस्टइंडीज ने जहां अपने पांचों मैच गंवाए हैं, वहीं भारत ने एक मैच हारा और चार में जीत दर्ज की है।
कप्तानों का आकलन
निकोलस पूरन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सामने आकर टीम का नेतृत्व किया और बेहतर बल्लेबाजी की थी। उन्हें भारत के खिलाफ भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखना होगा। वेस्टइंडीज के लिहाज से अच्छी बात यह है कि कप्तान पूरन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी बेहतर है। पूरन ने भारत के खिलाफ नौ मैचों में 44.25 के औसत और 107.59 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं।
शिखर धवन इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने पिछले पांच एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 के औसत और 61.53 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 112 रन बनाए हैं। इसके अलावा पिछले 20 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह एक भी शतक नहीं बना सके हैं। प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन धवन से प्रेरणादायी प्रदर्शन की उम्मीद रखेगा।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारतः शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, युज्वेंद्र चाहल और मोहम्मद सिराज में से।
वेस्टइंडीजः शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अलजारी जोसफ, गुडाकेश मोती और जयदेन सील्स।
पिच और मौसम का मिजाज
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान जिस तरह की पिच का इस्तेमाल गयाना में किया गया था, उससे कप्तान निकोलस पूरन ने काफी असहमति जताई थी। इसके बात समझा जा रहा है कि क्वींस पार्क ओवल में बदली हुई पिच दिखेगी। उम्मीद है कि यहां गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग दिखाई देगी। कोच सिमंस के मुताबिक पिच बेहतर तरीके से तैयार की गई दिख रही है। हालांकि एक लंबे अरसे बाद यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। इस पिच पर पिछला मैच 2019 में खेला गया था। जहां तक मौसम का सवाल है तो कुछ हद तक बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।