मुंबई। टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम गुरुवार को सुबह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई। इस टीम में अभी एक और खिलाड़ी शामिल होना है। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। प्रतियोगिता शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले टीम का ऑस्ट्रेलिया जाना इसलिए भी है कि खिलाड़ी वहां के मौसम और वातावरण में ठीक तरीके से खुद को ढाल सकें।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह लगातार दूसरी बार है, जब विश्व कप के अपने पहले मैच में दोनों टीमें भिड़ेंगी। भारतीय टीम प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ऑस्ट्रेलिया गई है। चोट के कारण बुमराह टीम से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर दूसरे गेंदबाज को शामिल करने की घोषणा अभी की जानी है।
टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हालांकि यह संकेत दे चुके हैं कि बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि यह शमी की फिटनेस पर निर्भर करता है। भारतीय टीम पहले पर्थ जाएगी। वहां एक सप्ताह तक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद खिलाड़ी ब्रिसबेन जाएंगे, जहां उन्हें 17 अक्तूबर को मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तथा 19 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच खेलने हैं।