बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अभिनव कदम उठाया है। बोर्ड के आग्रह पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे। यहां खेल के गुर सीख रहे पूर्वोत्तर राज्यों के 150 से ज्यादा रणजी खिलाड़ी सुखद आश्चर्य में डूब गए।

पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी क्रिकेट की बजाय फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया और सुनील छेत्री वहां के खेल प्रेमियों के हीरो हैं। अब बीसीसीआई और अकादमी का यह प्रयास है कि फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी इन राज्यों का कोई लोकप्रिय खिलाड़ी हो। मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मिरोरम और अरुणाचल प्रदेश के कई क्रिकेटर अकादमी में हैं।
सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्ड के साथ सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। छेत्री ने अकादमी में फील्डिंग सत्र में हिस्सा लिया और मैदान पर क्रिकेट की गेंद को फील्ड करके थ्रो करने की अद्भुत क्षमता का परिचय दिया। बाद में उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बात भी की। इस दौरान अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। छेत्री ने फुटबॉल के अपने अनुभवों को क्रिकेटरों के साथ साझा किया।
बीसीसीआई के अधिकारियों ने बाद में न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह काफी उत्साहवर्धक सत्र रहा। छेत्री की बातों से यह सीख मिली की किसी क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए कितनी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।
फोटो- सौजन्य गूगल