भारत ने प्रोटेस के खिलाफ घर में पहली टी-20 सीरीज जीती
गुवाहाटी। डेविड मिलर के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 20 रन से पराजित हो गयी। भारत के 237 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 221 रन बनाए। इस तरह भारत ने यह मैच 16 रन से जीत लिया। मिलर 106 और क्विंटन डिकॉक 69 रन बनाकर अविजित रहे। भारत की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अंतिम 30 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 95 रन बनाने थे। क्विंटन डिकॉक ने इस दौरान अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से पूरा किया। 17वें ओवर में दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सात रन दिए। इसके बाद बाकी बचे तीन ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को 24.66 रन प्रति ओवर की औसत से स्कोर करना था। चाहर ने विकेट तो नहीं लिया, लेकिन अपने चार ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 37 रन बनाने थे। अंतिम ओवर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने किया। डेविड मिलर ने दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के जड़कर शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 46 गेंदें खेलीं और आठ चौके तथा सात छक्के जड़े। वह 106 रन बनाकर अविजित रहे। डिकॉक तीन चौके और चार छक्के की मदद से 69 रन बनाकर अविजित रहे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 82 गेंदों पर 174 रन जोड़े।
अर्शदीप सिंह ने तिरुअनंतपुरम में पिछले मैच सरीखी शुरुआत गुवाहाटी में भी की। उन्होंने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा और इसके बाद रीली रूसो को कैच आउट कराया। दोनों ही अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके पहले दीपक चाहर ने पहला ओवर मेडन किया था। दूसरे ओवर की शुरुआत में मैदान पर एक ओर की लाइटें बंद हो गईं, जिसके चलते कुछ देर खेल रोकना पड़ा। लगभग 15 मिनट बाद लाइट ठीक होने पर खेल फिर शुरू हो सका। दो शुरुआती झटकों के बाद क्विंटन डिकॉक और एडिन मार्करम ने पारी संभाली और पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन तक पहुंचा दिया।
सातवें ओवर में दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने मार्करम को बोल्ड कर दिया। मार्करम ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। डेविड मिलर ने 12वें ओवर में अश्विन की गेंदों पर दो छक्के जड़कर डिकॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी 34 गेंदों में पूरी कर ली। इसी ओवर में अंतिम गेंद पर मिलर ने चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार करा दिया। 13वें ओवर में हर्शल पटेल की गेंद पर राहुल मिडऑफ पर डिकॉक का कठिन कैच नहीं पकड़ सके। डिकॉक उस समेय 23 रन पर थे। मिलर ने इसके बाद अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा कर लिया। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। इन दोनों ने अचानक गियर बदला और तेजी से रन जुटाते हुए भारतीय खेमे में चिंता की लकीरें खींच दीं। इन दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी 58 गेंदों पर पूरी हुई।
इसके पहले भारतीय बल्लेबाजों ने नैसर्गिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उप कप्तान केएल राहुल ने जहां टी-20 अंतरराषट्रीय क्रिकेट में 19वां अर्धशतक जमाया, वहीं सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे किये। भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए।
रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 96 रन जोड़ दिए। दक्षिण अफ्रीका की विश्वस्तरीय गेंदबाजी के समक्ष इन दोनों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे विश्व कप के लिए चिंताओं को काफी हद तक खत्म कर दिया। मैदान का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था, जहां रोहित-राहुल ने स्ट्रोक नहीं खेले। कप्तान रोहित अर्धशतक से जरूर चूके, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी को बिखेर दिया। रोहित ने 43 रनों की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। राहुल ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने महज तीन ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी कर ली। सूर्यकुमार ने तूफान मचाते हुए अपना पासा 18 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से पूरा कर लिया। वह सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में युवराज सिंह और केएल राहुल के बाद तीसरे स्थान पर रहे। सूर्या का 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कैच पकड़ा गया, लेकिन यह “फ्री हिट” थी। सूर्या के बाद कोहली ने भी हाथ खोले और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार करा दिया। इन दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी सिर्फ 43 गेंदों पर पूरी हुई। 19वें ओवर में सूर्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 22 गेंदों पर 61 रन बनाए।
अंतिम ओवर में कोहली अपने अर्धशतक से एक रन दूर थे। बल्लेबाजी छोर पर दिनेश कार्तिक ने दो गेंदें जाया कीं, लेकिन दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया। इस दौरान उन्होंने कोहली से खेद भी जताया कि वह उन्हें अर्धशतक पूरा करने का मौका नहीं दे सके। हालांकि कोहली ने उनसे कहा कि वह इसकी चिंता न करें, अपना खेल खेलें। कोहली 28 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद स 49 और कार्तिक सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 रन बनाकर अविजित रहे।
मैदान पर जब दौड़ लगाने लगा सांप

मैच के सातवें ओवर के बाद अचानक खिलाड़ियों में सनसनी फैल गई, जब खिलाड़ियों के अलावा एक सांप तेजी से मैदान में दौड़ते (रेंगते) दिखा। सभी खिलाड़ी पिच के आसपास एकत्र हो गए। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान से बाहर निकाला। इस वजह से खेल कुछ देर रुका रहा। कमेंटरी कर रहे सुनील गावसकर और मुरली कार्तिक ने कहा कि यह पहला मौका है, जब उन्होंने मैदान पर सांप देखा।