दुबई। जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 की जीत के बाद भारतीय टीम की रैंकिंग में सुधार हुआ है। भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है और उसके 111 अंक हो गए हैं। उधर भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान भी 107 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।
पाकिस्तान ने हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज की शृंखला में नीदरलैंड को हराया है। रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसके 124 अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के 119 अंक हैं। न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीती है। इंग्लैंड फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शृंखला खेल रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच नौ अंकों का फासला था, लेकिन वेस्टइंडीज से एक मैच गंवाने के कारण यह फासला घटकर पांच अंक रह गया है। वैसे न्यूजीलैंड को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके पास इस अंतर को फिर बढ़ाने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड अगर इस शृंखला में हार जाता है तो इंग्लैंड उसे पछाड़कर नंबर एक पर काबिज हो जायेगा। उस स्थिति में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान को हटाकर वहां स्थापित हो जाेगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 101 अंक हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इस महीने में ही तीन मैचों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है। ऐसे में उसके पास बढ़त बनाने का एक और मौका है।
भारत को अपनी अगली घरेलू एक दिवसीय सीरीज अक्तूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। उधर पाकिस्तान को टी-20 विश्वकप से पहले कोई भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलनी है।