लीस्टर। आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के अर्धशतक की बदौलत भारत ने गुरुवार से लीस्टरशायर के खिलाफ शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 246 रन बना लिए। खेल खत्म होने के समय श्रीकर 70 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

वर्षा से बाधित पहले दिन के खेल में 60.2 ओवर ही फेके जा सके। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए। लंच तक भारत ने पांच विकेट पर 90 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने थोड़ा प्रतिरोध किया। विराट कोहली विकेट पर जमते दिख रहे थे, लेकिन खराब फार्म का दबाव उनपर हावी हो गया। चाय तक भारत का स्कोर सात विकेट पर 175 रन था।
रोहित और शुभमन गिल ने पारी शुरू की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इस स्कोर पर गिल 21 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिके और 35 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने मोर्चा सम्भाला और जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, लगा कि बड़ा स्कोर बनाएंगे। उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया, लेकिन 33 रन बनाने के बाद 138 के योग पर वह पगबाधा हो गए।
उधर श्रीकर भरत लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने अबतक 111 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छ्क्के की मदद से 70 रन बनाए हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 23 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर भरत का साथ दे रहे थे।
लीस्टरशायर की ओर से खेल रहे भारतीय गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ सके। जसप्रीत बुमराह को नौ ओवर में 34 रन खर्च करने के बाद भी विकेट नहीं मिला। एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 37 रन खर्च करके एक विकेट लिया। लीस्टरशायर के सबसे सफल गेंदबाज रोमन वॉकर रहे, जिन्होंने 11 ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में हनुमा विहारी (तीन), श्रेयस अय्यर (0) और रवींद्र जडेजा (13) रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर ऋषभ पंत लीस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल