पोचेस्ट्रूम। भारत की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है। टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा को जन्मदिन का बेहतरीन तोहफा भेंट किया। प्लेयर ऑफ द मैच तितास संधू की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवरों में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद 14 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में महज छह रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्चना देवी और पार्षवी चोपड़ा ने भी दो-दो सफलताएं हासिल कीं। इंग्लैंड की ओर से रायना मैकडोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन की पारी खेली। उनके अलावा नियाम हॉलैंड (10) और एलेक्सा स्टोनहाउस (11) ही दहाई की संख्या पार कर सकीं।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। इसमें कप्तान शेफाली का विकेट भी था, जिन्होंने एक चौके और एक ठक्के की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगदी तृषा ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। तृषा तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं। सौम्या ने तीन चौकों की मदद से अविजित 24 रन बनाए।