सिलहट। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। शेफाली वर्मा का बहुमुखी प्रदर्शन इस जीत में काफी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने अर्धशतक बनने के साथ ही करियर बेस्ट गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए। भारत के 159 रन के जवाब में बांग्देलाशी टीम सात विकेट पर 100 रन बना सकी। दीप्ति ने भी दो विकेट चटकाए। शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से काफी कसी गेंदबाजी की। आठ रन प्रति ओवर बनाने के लक्ष्य के साथ उतरी बांग्लदेशी टीम नौ ओवरों में पांच रन के औसत से 45 रन बना सकी थी। बढ़ते दबाव के बीच 10वें ओवर में स्नेह राना की पहली गेंद पर मुर्शिदा खातून शॉर्ट कवर में स्मृति मंधाना को कैच दे बैठीं। उन्होंने 21 रन बनाए। बांग्लादेश के 50 रन 11वें ओवर में पूरे हुए। 14वें ओवर तक वांछित रन औसत 14 रन से ऊपर हो चुका था। इसी ओवर में दीप्ति ने ओपनर फरगाना हक को स्नेह राना के हाथों कैच करा दिया। हक ने 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 15वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने शॉर्ट मिडविकेट से सीधे थ्रो पर रुहाना अहमद को रनआउट कर दिया।
18वें ओवर में रेणुका की पहली दो गेंदों पर बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने दो चौके लगाए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर रेणुका ने दूसरी बल्लेबाज रितु मोनी को स्नेह राना के हाथों कैच करा दिया। शेफाली ने 19वें ओवर में निगार को रिचा के हाथों स्टम्प करा दिया। यह शेफाली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौथा विकेट रहा। निगार ने पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए। शेफाली ने इसी ओवर में फाहिमा खातून को स्टम्प कराकर दूसरा विकेट लिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने लता मंडल को बोल्ड कर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिराया।
इसके पहले शेफाली वर्मा के अर्धशतक के बाद अंतिम ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्ज की तेज बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 159 रन बनाए। हालांकि टीम की क्षमताओं और शुरुआत की अपेक्षा 15 से 20 रन कम बने।
भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 72 गेंदों पर 96 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। शेफाली ने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि मंधाना तीन रन से चूक गईं। शेफाली ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए। मंधाना ने छह चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद 27 रन के अंतराल पर तीन विकेट गिर गये। रिचा घोष चार और किरन प्रभु शून्य पर आउट हुईं।
चार विकेट सस्ते में गिरने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने तेजी से कुछ रन बटोरे। इन दोनों ने 15 गेंदों पर 29 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार कराया। 154 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया। जेमिमा 24 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर अविजित रहीं। बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने तीन विकेट लिए।