दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने संकेत दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में जल्दी ही न्यूट्रल अंपायर प्रणाली फिर से लागू की जा सकती है। कोविड की वजह से पिछले दो साल से द्विपक्षीय सीरीज में घरेलू अंपायरों की ही नियुक्ति की जा रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक परिषद के चेयरमैन ग्रेग बर्कले ने कहा कि कोविड काल में कई घरेलू अंपायरों ने टेस्ट मैचों में काफी बेहतर अंपायरिंग की है। उन्होंने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले आईसीसी बोर्ड की बैठक में न्यूट्रल अंपायरों की प्रणाली फिर शुरू करने पर फैसला हुआ। हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है, पर मुझे विश्वास है कि जल्दी ही यह प्रणाली लागू हो जाएगी।
बर्कले ने यह भी कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप को बड़ी सफलता मिली है। अब हम दूसरी चैंपियनशिप पूरी करने की ओर हैं। पहली चैंपियनशिप काफी सफल रही थी।
फोटो- सौजन्य गूगल