कोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट को जीवंत बनाने वाली तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए शनिवार का दिन काफी भावुक होने वाला है। 20 साल से ज्यादा लंबे करियर को वह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद अलविदा कहने जा रही हैं। झूलन ने न सिर्फ एक दिनी क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, बल्कि वह अपने मिलनसार स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं।
झूलन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खासा प्रभावित हैं। उन्होंने झूलन के शानदार करियर की काफी सराहना की। इतना ही नहीं गांगुली ने यह भी कहा कि अगर उनकी बेटी सना क्रिकेट खेल रही होती, तो मैं उसे झूलन जैसी खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करता। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स जैसे मैदान पर विदाई मैच खेलना निश्चित रूप से काफी महान और अद्भुत क्षण होगा।
हालांकि झूलन ने अभी अपने संन्यास की घोषणा खुद नहीं की है, लेकिन भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और इसके बाद सौरव गांगुली यह कह चुके हैं कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ झूलन आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से मैदान पर उतरेंगी। साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों में ‘चकदा एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर झूलन क्या वाकई आखिरी मैच खेलेंगी, यह सवाल अब भी तैर रहा है। इसका जवाब आज रात तक मिल जाएगा।