आर. संजय
एशिया कप के लिए सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट किसी खराब सपने से कम नहीं साबित हुआ। सुपर-4 के मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ एक जैसी नजदीकी हार टीम के संयोजन और रणनीति पर नए सिरे से मंथन करने पर विवश कर रही है। जब एशिया कप के लिए टीम चुनी गई तो यह कहा जा रहा था कि कुछेक बदलाव के साथ प्रायः यही टीम विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
विश्व कप के लिए टीम सोमवार को चुनी जानी है। इसके पहले अगर एशिया कप की टीम को देखें तो छह से सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 30 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं। कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार इस फेहरिस्त में शामिल हैं। इनमें विराट कोहली को छोड़ दें तो एशिया कप में कोई भी अन्य बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल सका। कोहली भी ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद फॉर्म में आते दिखे। टी-20 के विशेषज्ञ कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार अहम मौकों पर पूरी तरह असफल रहे।
विश्व कप अब तेजी से नजदीक आने लगा है और एशिया कप के प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ता निश्चित तौर पर असमंजस में होंगे। गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाने के लिए उन्हें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार भी होगा। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की एशिया कप को लेकर रिपोर्ट पर भी मंथन किया जायेगा। मोहम्मद शमी का भी ऑस्ट्रेलिया जाना प्रायः तय माना जा रहा है। रवींद्र जडेजा के घुटने का ऑपरेशन हुआ है। लगता नहीं कि वह विश्व कप तक फिट हो सकेंगे।
यह भी होगा काबिलेगौर
गौरतलब यह भी है कि ऊपरी क्रम में भारत के पास दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अगर ऊपर के क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज जुड़े तो टीम के लिए काफी चीजें आसान हो सकती हैं। ऐसे में युवा ईशान किशन का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पारी की शुरुआत कर तेजी से रन जुटा सकता है और विकेटकीपर भी है। किशन को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पंत इस प्रारूप में अपनी उपयोगिता अबतक साबित नहीं कर सके हैं। केएल राहुल चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपनी भूमिका निभाने के मौके ही नहीं मिले।
बदली होंगी परिस्थितियां
विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, इसलिए परिस्थितियां भी बदली होंगी। मैदान अपेक्षाकृत बड़े होंगे और पिच का व्यवहार भी यूएई के मुकाबले अलग होगा। वहां श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज सरीखी टीमें होंगी, जो कड़ी टक्कर देंगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, युज्वेंद्रा चहल, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।