दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को एशिया कप में अपना 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे। कुछ मायनों में यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। 100वां मैच होने के साथ ही यह पाकिस्तान के खिलाफ है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच कभी भी साधारण नहीं होता।
कोहली ने अबतक 99 टी-20 मैचों में 3308 रन बनाए हैं और उनका औसत 50.12 रन प्रति पारी का है। उन्होंने 30 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 94 रन है। उन्होंने इन मैचों में चार विकेट भी चटकाए हैं।
कोहली यह खासा महत्वपूर्ण मैच ऐसे समय खेलने उतर रहे हैं, जब उनके फार्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई दिग्गज क्रिकेट कोहली को खेल के इस प्रारूप से विश्राम देने तक की वकालत कर चुके हैं।
कोहली ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब मैंने एक महीने तक बल्ले को हाथ नहीं लगाया। इस दौरान में एकाग्रचित्त होकर अपने खेल और अपने फॉर्म के बारे में ही सोचता रहा। मुझे लगा कि मैं खराब चीजों को दरकिनार कर नए सिरे से एक नई शुरुआत कर सकता हूं।
कोहली को आईपीएल के बाद काफी आराम का मौका दिया गया है और इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात टी-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन रहा। इस लिहाज से देखा जाय तो एशियाकप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के प्रशंसक निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहे होंगे कि कोहली यहां से अपना खराब दौर खत्म करके एक नई शानदार शुरुआत करेंगे।