डबलिन। भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 मैच में चार रन से हराकर शृंखला तो 2-0 से जीत ली, लेकिन गेंदबाजों की बेंच स्ट्रेंथ की कलई भी खुल गई। 225 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आयरिश बल्लेबाज एक समय जीत की ओर कदम बढ़ाते दिख रहे थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए आयरलैंड को 17 रन बनाने थे। उमरान मलिक की पहली गेंद पर रन नहीं बना। दूसरी गेंद नोबॉल थी। फ्री हिट पर अडेयर ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर फिर अडेयर ने थर्डमैन से चौका मारा। चौथी गेंद पर एक रन बना। पांचवीं गेंद पर एक बाई रन मिला। अंतिम गेंद पर एक रन बना और भारत को जीत मिल गई आयरलैंड ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने शतक जड़ा और संजू सैमसन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी भी की। हुड्डा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बेलबिरीन ने पहले विकेट के लिए महज 34 गेंदों पर 72 रन जोड़ दिए। अनुभवी भुवनेश्वर ने दो ओवरों में 29 रन खर्च कर दिए। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज नियंत्रित नहीं दिखे। स्टर्लिंग के 40 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद कप्तान एंडी ने बल्ले का मुंह खोला और 37 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 60 रन बना दिए। एंडी के आउट होने के बाद आयरिश पारी थोड़ा दबाव में आ गयी। हालांकि हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल टीम को जीत के काफी करीब ले गए, लेकिन अंततः भुवनेश्वर ने टेक्टर को आउट करके भारतीय खेमे में थोड़ी राहत दे दी। टेक्टर ने पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने काफी दिशाहीन गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 46, हर्षल पटेल ने चार ओवर में 54, रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 41 और उमरान मलिक ने चार ओवर में 51 रन दिए।
इसके पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत का पहला विकेट इशान किशन के रूप में 13 रन के स्कोर पर गिर गया था। पिछले मैच में पारी शुरू करने वाले हु़ड्डा को इस मैच में तीसरे नंबर पर भेजा गया। इशान के साथ पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन ने हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रन जोड़े। यह भारत कीओर से किसी भी विकेट के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सबसे बड़ी साझेदारी रही। इन दोनों ने तेजी के साथ अपने अर्धशतक पूरे किये।
संजू सैमसन भी एक समय शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन नौ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन के निजी स्कोर पर मार्क अडेयर की खूबसूरत यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। दूसरी ओर हुड्डा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वह रोहित शर्मा (चार), केएल राहुल (दो) और सुरेश रैना (एक) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। वह 104 रन बनाकर आउट हुए।
आयरलैंड के गेंदबाजों ने शुरू में जहां लचर गेंदबाजी की, वहीं बाद के ओवरों में लगातार विकेट भी लिए। एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 189 रन था, लेकिन इसी स्कोर पर हुड्डा के आउट होने के बाद भारत ने अगले 38 रनों में छह विकेट गंवा दिए। आयरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज अडेयर रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। जोश लिटिल और क्रेग यंग ने दो-दो विकेट लिए।
फोटो- सौजन्य गूगल